लखनऊ पारा
लखनऊ पारा क्षेत्र के नरपत खेड़ा/डूडा कॉलोनी में पीड़ित महिला की जमीन पर दबंगों द्वारा दबंगई से निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मेरे पति मानसिक रूप से विक्षिप्त थे जिनसे धोखे से पावर लेकर जमीन बेची गई थी।
जिसको लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन था और धोखे से पावर लेकर बेचने वाले जेल भी जा चुके हैं. दबंग खरीदार अनिरुद्ध सिंह व अमित शुक्ला द्वारा लगातार धमकी देकर हमारी जमीन पर दबंगई के बल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है
मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी दबंग खुद व अपने अन्य साथियों के साथमिल कर निर्माण कार्य करा रहा है।

इसकी सुचना जब क्षेत्रीय अधिकारी आर-आर रमन को दी गई तो मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी आर-आर रमन पहुंचे, और हो रहे निर्माण कार्य को ना रुकवा कर पीड़ित पक्ष से ही स्टे का कागज मांग रहे हैं जब पत्रकारों ने इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी आर-आर रमन जी से पूछा गया. तो मामले की कोई भी जानकारी ना देते हुए मौके से चेहरा छुपाते हुए भाग निकले।
पूरा मामला नरपत खेड़ा/डूडा कॉलोनी सुधा देवी पत्नी विरेन्द्र राजपूत का है.
NEWS24ON Virendra kumar srivastava ki khaash report