राजधानी लखनऊ श्री मान पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त श्री देवेश पांडे एवं अपर पुलिस उपायुक्त श्री गोपाल कृष्ण चौधरी एसीपी कैसरबाग श्री पंकज श्रीवास्तव महोदय व प्रभारी निरीक्षक थाना नाका मनोज कुमार मिश्र केकुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में नाका पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
आज दिनांक 19/1/ 2021 को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आने जाने वाले व्यक्तियों को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान चोरी करने वाले दो शातिर जहर खुरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
हु आर यू कि क्षेत्र में गश्त करते हुए पुलिस को दोनों अभियुक्त चारबाग रोडवेज बस अड्डा से दुर्गापुरी जाने वाले गलत दिशा वाले रास्ते पर आते दिखाई दिए जैसे ही इन अभियुक्तों की नजर गश्ती पुलिस पर पड़ी तो वह सकपका गए तेज कदमों से अचानक पीछे मुड़कर भागने लगे।
अपराधी होने के शक पर पुलिस वालों ने उनको दौड़ाया और दौड़ाकर थोड़ा बल प्रयोग करके दुर्गापुरी मेट्रो वाली रोड पर जीआरपी लाइन से पहले ही पकड़ लिया जब पुलिस वालों द्वारा चेक किया गया तो अभियुक्तों के पास 70 ग्राम नाजायज डायजापाम पाउडर बरामद हुआ।
पुलिस ने अभियुक्तों गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए थाने भेज दिया और उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
अभियुक्त के नाम “फिरोज खान” पुत्र “जान मोहम्मद” निवासी हैदर नगर नगोला थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़, एवं दूसरा अभियुक्त “गुलफाम” पुत्र “धनपाल” निवासी ग्राम हैदरनगर नगोला थाना कोतवाली हापुड़ जनपद हापुड़, का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्तों गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए थाने भेज दिया और उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है