काम से घर जा रहे थे वापस विश्ववार्ता संवाद
माल। माल थाना क्षेत्र स्थित भरावन मार्ग पर, मंगलवार देर रात लखनऊ से
मजदूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार दो मजदूरों की सड़क पर बेतरतीब खड़े
ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से मौत हो गई।
हादसा देख चालक लकड़ी से भरे
ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर मौके से फरार हो गया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस
ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। पुलिस मामले
की पड़ताल में जुटी है।
माल थाना क्षेत्र के आटगढ़ी सौरा गांव निवासी सूरज सिंह(22)पुत्र
अमरेंद्र सिंह और जिला हरदोई के थाना अतरौली के गांव पकरा कौड़िया निवासी
अनुज पाल(21)पुत्र मुन्ना पाल लखनऊ के मड़ियांव स्थित भिठौली चौराहे पर एक
मार्बल फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।
रोजना तरह दोनों मंगलवार की रात
लगभग 9:30 बजे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। माल भरावन रोड पर केड़ौरा गाँ
के पास सड़क पर बेतरतीब खड़े लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली में उनकी बाइक जा
भिड़ी।
जिससे दोनों छिटक कर सड़क पर जा गिरे।
जिससे दोनों की मौके पर ही
मौत हो गई। मृतक सूरज के परिवार में पिता अमरेंद्र सिंह, पत्नी लक्ष्मी
सिंह व आठ माह का बेटा अयान सिंह व दो छोटे भाई है।
वहीं अनुज पाल के
परिवार में माता-पिता, एक भाई व दो बहन है। इस मामले में ग्रामीणों का
आरोप है कि क्षेत्र में रात में चोरी से किए जा रहे अवैध कटान की लकड़ी से
भरी ट्रालियां जो हरदोई के नरियाखेड़ा की ठेकियों पर जाती है।
वह पुलिस से
बचने के लिए अक्सर सड़क पर बेतरतीब खड़ी रहती है जिससे टकराकर पहले भी कई
लोगों की मौत हो चुकी है।