लखनऊ। आलमबाग पुलिस ने शराब के लिए रुपये नहीं देने पर ड्राइवर की पिटाई करने वाले बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार किया है। मारपीट की घटना में सिपाही का भाई भी शामिल था।
आलमबाग गढ़ी कनौरा निवासी मो. सलमान खान 13 फरवरी की शाम घर जा रहा था। रास्ते में बर्खास्त सिपाही वीरेंद्र यादव ने निजी वाहन चालक सलमान को रोक लिया था। पीडि़त के मुताबिक आरोपी ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे। सलमान ने रुपये देने से मना कर दिया था। इस बात पर आरोपी ने छोटे भाई के साथ मिल कर मारपीट करते हुए सलमान का सिर फोड़ दिया था।
झगड़ा होते देख स्थानीय लोग बीच बचाव करने लगे थे। जिस पर आरोपी फरार हो गया था। वहीं सलमान की तहरीर पर आलमबाग कोतवाली में वीरेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर अनिल सिंह के मुताबिक गढ़ी कनौरा निवासी वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में 10 मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं। उसका छोटा भाई फरार है। जिसे पुलिस तलाश रही है।