आदर्श बहु जन कल्याण समिति द्वारा सड़क जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन किया गयाहरदोई कार्यक्रम के दौरान आदर्श बहुजन कल्याण समिति द्वारा ग्राम रानी खेड़ा में सड़क परिवहन ए राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकताएवं कोरोना से बचाव पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया।तथा कलावती कन्या इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा एवं कोरोना वायरस से बचाव पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं व प्रधानाचार्य को पुरस्कार एवं सम्मान में मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
उक्त कार्यक्रम को अरविंद कुमार वर्मा तथा पुष्कर सिंह द्वारा क्रियान्वित किया गया ।इसके अतिरिक्त ब्लॉक सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ado एसबीएम तथा सचिव ब्रजेश गुप्ता जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रवीण सक्सेना जी ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील ।तथा ड्राइवर सीआरपीएफ संजय प्रजापति ने लोगों को सही तरह से ड्राइविंग करने की पूर्ण जानकारी दी तथा गोपाल सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव पर चर्चा की ।
समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को हेलमेट वितरित किया गया तथा निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें अनेक लोगों ने विशेषकर वाहन चालकों ने अपने नेत्र परीक्षण कराया।
इस अवसर पर मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया कार्यक्रम के समापन के समय एडीओ द्वारा प्रतिभागियों को ,मोमेन्टो, मैडल, तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र प्रियांशू सिंह,अनुपम अवस्थी, उमापति शुक्ल ,चंद्रपाल अवस्थी, आदि गड़मान्य लोग भी उपस्थित रहे।