1-आज अपने वार्ड सहादतगंज के अंतर्गत शेखपुर में यूनाइटेड स्कूल वाली 300 मीटर डामर रोड के कार्य को शिलान्यास किया!!
2-अपने वार्ड के तुलसी विहार में प्रवीण श्रीवास्तव वाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया!!
लखनऊ। सआदतगंज वार्ड 31 के पार्षद मोनू कनौजिया ने शेखपुर-हबीबपुर स्थित इरम डिग्री कॉलेज के पास मदरसे के कोने से लेकर आरएचएम मसाले की फैक्ट्री तक डामर रोड का शिलान्यास किया है। इस अवसर पर पार्षद मोनू कनौजिया के साथ ही क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि लगभग 300 मीटर डामर रोड करीब 7 साल पहले समाजवादी पार्टी के तत्कालीन विधायक रेहान नईम के अथक प्रयास से बनवाया गया था। मौजूदा समय में जो पूरी तरह खराब हो चुकी है। जिसकी वजह से जर्जर पड़ी सड़क पर आये दिन कोई न कोई गिरकर घायल होता रहता है।
बुधवार सुबह सहादतगंज वार्ड के सपा पार्षद मोनू कन्नौजिया अपने क्षेत्र शेखपुर हबीबपुर स्थित यूनाइटेड स्कूल वाली सड़क जो काफ़ी लम्बे समय से जगह जगह गढ्ढा युक्त थी .
जिसके चलते वहा रहने वालों का सड़क पे चलना दूभर था ऐसी छतिग्रस्त रोड के चलते आए दिन दुर्घटनाये होती थी जिसके विषय मे मौजूदा सपा पार्षद मोनू कन्नौजिया को बताया गया । पार्षद मोनू कन्नौजिया द्वारा क्षेत्रीय जनता को जल्द निर्माण कराने का आश्वाशन दिया था।
बताते चले कि सहादतगंज वार्ड के सपा पार्षद मोनू कन्नौजिया ने मानस विहार सरीपुरा स्थित एक 80 मीटर लम्बी गली में इंटरलॉकिंग का शिलान्यास किया जो कि जगह जगह उखड़ी थी जिसके विषय मे क्षेत्रीय लोगों द्वारा पार्षद से उसे पुनः निर्माण के लिए कहा गया था ।

जिसका मंगलवार को पार्षद द्वारा किया गया शिलान्यास। अपने कार्य क्षेत्र लगातार ततपर दिखने वाले पार्षद मोनू कन्नौजिया की जनता ने ख़ूब की प्रसंसा की .