लखनऊ। गोसाईंगंज में सुल्तानपुर मार्ग पर कस्बे से मलौली जाने वाले मार्ग पर माइनर है। इस माइनर पर बनी पुलिया की दीवार पिछले कई सालों से टूटी पड़ी है।
इसी रास्ते से मलौली, मीसा, सुरियामऊ, जहांगीरपुर, बेहटा सहित करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का इसी पुलिया से होकर गुजरना होता है।
ग्रामीणों की माने तो रात के अंधेरे में लगभग दो माह पूर्व इस पुलिया की टूटी दीवार के कारण ट्रेक्टर पलटने से चालक मौत भी हो चुकी है।
ग्रामीणों ने कई बार पुलिया पर दीवार बनाने के लिए नहर विभाग को अर्जी दी चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। ऐसा लगता है शासन प्रशासन किसी और हादसे का इंतजार कर रहा है। ना जाने अब किसके प्राणों की आहुति लेकर प्रशासन जागेगा और इस पुलिया का निर्माण दोबारा करवाएगा।
News24on से रविंद्र सिंह की रिपोर्ट (गोसाईगंज)