लखनऊ । शुक्रवार को लखनऊ कमिश्नरेट का प्रथम स्थापना दिवस समारोह रिजर्व पुलिस लाईन मैं धूमधाम से मनाया गया।

13 जनवरी 2020 को लखनऊ और गौतम बुध नगर में पुलिस कमिश्नरेट लागू हुआ था।

कमिश्नर डीके ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
बता दें कि 13 जनवरी 2020 को लखनऊ और गौतम बुध नगर में पुलिस कमिश्नरेट एक साथ लागू हुआ था।

कमिश्नर प्रणाली के 1 साल पूरे होने पर कमिश्नर डीके ठाकुर ने कई उपलब्धियां गिनाई।

कमिश्नर डीके ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान क्राइम ,साइबर अपराध, सोशल मीडिया, ट्रैफिक को लेकर मीडिया के सामने चर्चा की।
इसी चर्चा के दौरान कम्युनिटी पुलिसिंग अपराध साइबर क्राइम में पुलिस कर्मियों को बेहतर काम करने पर शाबाशी दी एवं आगे भी इससे बेहतर करने की सीख दी।

इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कल्चर प्रोग्राम हुए जिसमें कमिश्नर डीके ठाकुर ने कलाकारों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई कियाा।

कार्यक्रम के दौरान तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

कमिश्नर डी के ठाकुर ने वार्षिक उपलब्धियां के बारे में जानकारी के साथ ही इससे सम्बन्धित एक स्मारिका नामक पुस्तक का विमोचन किया।

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रणाम पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डीके ठाकुर ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद राजधानी के कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और आगे भी हम जन सहयोग से बेहतर पुलिसिंग करते रहेगें।

तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया।