लखनऊ गोसाईगंज
गोसाईगंज औलाद अली का पुरवा गांव के पांच लोगो को 2012 में पतले पतले बांस बल्लियों के सहारे विधुत कनेक्शन दिए गए थे।तब से आज तक उन लोगो को उसी व्यवस्था के माध्यम से बिजली सप्लाई की जा रही है।

बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी दी गई बिजली की कीमत तो वसूल रहे है. लेकिन वे उपभोक्ताओं के सामने आने वाली परेशानियों को नजरंदाज कर रहे हैं।
गांव वालो का कहना है कि कई बार पतली पतली बल्लियों टूट गई ,जिन्हें गांव वालो ने ही सुधरा।

इस समस्या को लेकर उन लोगो ने कई गोसाईगंज के उप खंड विधुत अधिकारी से कई बार लिखित शिकायत की है लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। शायद उन्हें गांव वालो की शिकायत पर विश्वास नहीं है. वे केवल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ही बात मानते हैं। और उन्हीं के कहने पर औलाद अली का पुरवा निवासियों की समस्या को अनदेखा कर रहे हैं।

गांव वालो का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी यहां देखने तक नहीं आया । इसी बात को लेकर वहां के लोगो मे रोष भरा हुआ है।गांव वालो का कहना है कि इस गांव जो भी बिजली के तार लगे हुए हैं सभी जर्जर और खुले हुए हैं।
उनके टूटने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।इस बात पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।इस सम्बन्ध में विभाग एस डी ओ भारत सिंह बात की गई । उन्होंने देख लेगे कहकर मामले को फिर भुला दिया। समस्या यथावत बनी रही।
गोसाईगंज से रवीन्द्र सिंह की रिपोर्ट