कोरोना के रफ्तार के साथ बढ़ रही कर्फ्यू की सख्ती
लखनऊ। Lucknow curfew राजधानी के लखनऊ कमिश्नरेट में बीते एक सप्ताह से जारी
नाइट कर्फ्यू की सख्ती का असर कोरोना के बढ़ते रफ्तार के साथ ही और सख्त होता दिखाई दे रहा है।
साथ ही मॉस्क न लगाने पर जुर्माना दर बढऩे से से ज्यादातर लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया है।
वहीं रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू को लेकर पुलिस टीमों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गये हैं।
शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट ने जोनवार अपने-अपने थाना क्षेत्र में कड़ाई से पालन कराने में मुस्तैद है।
पुलिस पैदल गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही मास्क न पहनने वालों का चालान काट जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि रविवार को साप्तहिक कर्फ्यू का पालन कराए जाने के संबंध में पुलिस टीमों
को निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं।
संबंधित अफसरों को नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।
गौरतलब हो कि 8 अप्रैल गुरुवार रात से ही लखनऊ कमिश्नरेट में नाइट कर्फ्यू जारी है।
पहले दिन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से लेकर जेसीपी काननू-व्यवस्था पीयूष मोर्डिया व पुलिस
के अन्य अफसर सड़क पर उतरे तो कर्फ्यू का व्यापक असर दिखाई दिया,लेकिन समय बीतने के साथ ही धीरे-धीरे इसका असर भी कम होता नजर आया।
इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय में तब्दीली की जो कि
अब रात नौ के जगह 8 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। वहीं रविवार को पूरे प्रदेश में साप्ताहिक कर्फ्यू लगाया गया है।