लखनऊ। गोसाईंगंज में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में हवाई फायरिंग के मामले में शनिवार को एक आरोपी को गोसाईंगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मालूम हो कि सिटीकीहा गांव निवासी राम करन ने फायरिंग के मामले में गोसाईंगंज थाने पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया था।
पीडित का आरोप था कि नाबाब अली का पुरवा गांव के पास स्थित एक ऑटो वर्क शॉप पर अपनी एक्सयूबी लेने गए थे।
जहाँ पहले से नवाब अली पुरवा गांव के सुशील अपने दो साथी बबलू व जयंत ने उनके ऊपर फायरिंग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखकर एक आरोपी जयंत निवासी मातन टोला गोसाईंगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।