गाइडलाइन में सामान्य मास्क पहनकर परीक्षा देने की शर्त
15 दिसंबर 2020 से शुरू हो रही मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड पद की परीक्षा उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के इस श्रेणी में 126 पदों पर 15 हजार 541 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेष उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के 39 केंद्रों पर परीक्षा देंगे रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को साधारण मास्क पहनकर जाना होगा रेलवे भर्ती बोर्ड ने डिजाइनर या मानक के विपरीत मास्क पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगाई है। अभ्यर्थी मुंह पर रुमाल या गमछा बांधकर भी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। डिजाइनर मास्क, रुमाल या गमछा परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उतरवाया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पहनने के लिए मास्क दिया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड कोरोना काल में हो रही परीक्षाओं के लिए पर्याप्त मास्क के इंतजाम कर रहा है।

ग्रुप डी में 4730 पदों के लिए सात लाख 64 हजार अभ्यर्थी
रेलवे भर्ती बोर्ड दिसंबर के मध्य से मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों की परीक्षा कराएगा। इसके बाद 28 दिसंबर से एनटीपीसी की परीक्षा शुरू होगी। एनटीपीसी की परीक्षा मार्च 2021 तक खंडों में कराई जाएगी। महामारी को ध्यान में रखते हुए आरआरबी ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन तैयार की। इसी गाइडलाइन में सामान्य मास्क पहनकर परीक्षा देने की शर्त रखी गई है ग्रुप डी में 4730 पदों के लिए सात लाख 64 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे यह परीक्षाएं अप्रैल से जून 2021 तक होंगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आर ए जमाली ने बताया
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आर ए जमाली ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को कोरोना से मुक्त रखने के लिए पहले सेनिटाइज कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर एक से दूसरे अभ्यर्थी के बीच छह फीट की दूरी होगी। परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड मास्क का इंतजाम भी करेगा। मानक के अनुरूप मास्क नहीं मिलने पर परीक्षा केंद्र से दूसरा मास्क दिया जाएगा।एनटीपीसी की परीक्षा 28 दिसंबर से संभावित आरआरबी इलाहाबाद के अधीन 4099 पदों के लिए परीक्षा होगी।
उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यों में आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा केंद्र व तारीख 25 दिसंबर तक घोषित किए जाएंगे।