हादसे के दौरान बाइक सवार नहीं लगाए हुए थे हेलमेट
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रक ने रौंद डाला। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं हादसे के बाद ट्रक मौके से भागने में कामयाब रहा।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मोहनलालगंज के ग्राम रंजीतखेड़ा निवासी रामचन्द्र के मुताबिक रविवार समय करीब 01.00 बजे दिन में उसका पुत्र अमित कुमार 25 वर्ष अपनी मोटर साइकिल से किसी काम से मोहनलालगंज अपने दोस्त नागेश पुत्र राजाराम व दिवाकर पुत्र फूलचन्द के साथ जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में जूनियर हाई स्कूल गौरा के पास रायबरेली हाईवे पर ट्रक ने बाइक पैशन प्रो में टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों दोस्त घायल हो गये।
जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। एसआई धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखी थी। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला।