लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईंगंज पर शुक्रवार को शुरू हुए कोविड 19 के टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर वी. के .पाठक ने पहला टीका लगवाया।

टीका कारण ने बाद डॉ. वी. के. पाठक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह टीका लगने के बाद अपने को पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे है . उन्हें किसी प्रकार को कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीका एकदम सुरक्षित है। बिना डरे टीका लगवा सकते है। महिलाओं के टीका करण के दौरान यूनिसेफ की बी.एम.सी कीर्ति शुक्ला ने टीका लगवाने के बाद कहा कि उन्हें टीका लगवाने के बाद कोई परेशानी नही हुई टीका पूर्णतः सुरक्षति है।

आप अपनी बारी आने पर बे हिचक बे झिझक टीका लगवा सकते है। टीका कारण से किसी को कोई परेशानी नही। होगी। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक हेमंत कुमार के अनुसार 200 स्वास्थ्य कर्मियों के टीका करण ने लक्ष्य था लेकिन पहली पारी में 67 व दूसरी पारी में 45 के साथ कुल 112 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी।