अतरौली हरदोई
अंकित सिंह ( शिखर) उम्र लगभग 19 वर्ष सन ऑफ सुधीर कुमार सिंह निवासी ग्राम गोनी पोस्ट गोनी गोड़वा थाना अतरौली हरदोई 21 तारीख को सुबह सुबह 9:00 बजे अपने घर से श्री रामपाल महाविद्यालय में पढ़ने के साईकिल वा बस्ता लेकर विद्यालय के लिए निकला था।किंतु रास्ते से ही कहीं गायब हो गया जिसका लगभग 5 दिन बीत चुके है परन्तु अभी तक छात्र का कुछ पता नहीं चला पाया है।

जिसके तहत पुलिस थाना अतरौली में दिनांक 21 एक 2021 को सायं 5:00 बजे गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई कराई गई थी।
छात्र का बैग रेलवे स्टेशन संडीला से प्राप्त हुआ हैं, परंतु लापता छात्र के बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल सका है

जब छात्र घर से निकला था तो उसके पास साइकिल स्कूल बैग के अतिरिक्त अन्य कोई भी चीज नहीं थी जिसमें से बैग प्राप्त हुआ परंतु साइकिल का अभी तक कुछ भी पता नहीं है । और ना ही छात्र का।

परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस द्वारा छात्र को जल्द खोज निकालने का आश्वाशन दिया जा रहा रहे । परिवार वालो ने जगह जगह पम्पलेट छपवाकर चिपकाया है ताकि छात्र को खोजने में मदद हो सके। घरवालों ने अपील की है कि उनका पुत्र जिसको भी मिले वो तुरंत बताए गए नंबर पर सूचना दे ।