एसटीएफ ने इनामी बदमाश को दबोचा
लखनऊ। एसटीएफ ने जनपद झांसी से वांछित 25000 रुपये के इनामी बदमाश को लखनऊ के चिनहट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसौदिया के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर 25 हजार पुरस्कार घोषित अपराधी मनोज कुमार को लखनऊ के देवा रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के पास गिरफ्तार किया गया है।
विद्युत केबिल डलवाने व स्टेशन बनवाने का कार्य
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मनोज कुमार निवासी खिरका जनपद बरेली बताया है। आरोपी थाना एरच जनपद झांसी से वर्ष 2018 में से अपहरण व दुष्कर्म समेत अन्य मामलों में वांछित चल रहा था। इस दौरान आरोपी छुप-छुपाकर, अलग-अलग कम्पनियों में असली पहचान छिपा कर कार्य कर रहा था। वर्तमान में सत्य साई बिल्डर कम्पनी के यहां आरोपी विद्युत केबिल डलवाने व स्टेशन बनवाने का कार्य जनपद फैजाबाद(अयोध्या) और जनपद अम्बेडकरनगर में कर रहा था।
कम्पनी के कार्य से जनपद लखनऊ के देवा रोड स्थित बैंक के पास खड़ा था। इसी दौरान एसटीएफ टीम ने दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 140000 रुपये नकदी, एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद हुआ है।