लखनऊ। मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन महिलाओं समेत सात सदस्यों को जनपद-कानपुर देहात से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 30 किग्रा.चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 1.50करोड़ रुपये) बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम खुर्शीद सिद्दकी, सलीम अंसारी, सुरेन्द्र चंद्र,जितेन्द्र सिंह,,गुडिया, सोनी खातून, सुशीला बताया है।
आरोपीगण बिहार व कानपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नेपाल से लाकर उत्तर प्रदेश व बिहार के जनपदों में सप्लाई की जाती है।