कुछ इलाकों में कोहरे के भी आसार
लखनऊ। राजधानी समेत उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं कड़ाके की ठंड पड़ी है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ें व अलाव का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बर्फीली ठंड होने के आसार जताए हैं। कहा गया है कि उत्तरी पाकिस्तान व पड़ोसी राज्यों के बीच मौसमी बदलावों से पश्चिमी विक्षोभ जैसे हालात बन रहे हैं। इस कारण रविवार तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरे के भी आसार हैं।
शुक्रवार मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में अधिकतम तापमान झांसी में 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जबकि सबसे कम तापमान रायबरेली के फुरसतगंज में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार सुबह प्रदेश में कई स्थानों पर कहीं हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम केंद्र के मुताबिक प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, जीबी पंत नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर खीरी और इनसे जुड़े इलाकों में अत्यधिक ठंड रहेगी।