प्रिंस ऑफ वेल्स एडवर्ड प्राणी उद्यान, जिसे लखनऊ प्राणि उद्यान के रूप में जाना जाता है, को वर्ष 1921 में प्रिंस ऑफ वेल्स की लखनऊ यात्रा की याद में स्थापित किया गया था।
लखनऊ में जूलॉजिकल गार्डन स्थापित करने का विचार राज्य के तत्कालीन गवर्नर सर हरकोर्ट बटलर से प्राप्त हुआ और इसे राज्य के प्रमुख जमींदारों और राज्य के प्रमुख नागरिकों द्वारा उत्साहपूर्वक प्राप्त किया गया जिन्होंने पशु घरों और पिंजरों के निर्माण के लिए उदारतापूर्वक दान दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार, पत्र क्रमांक 1552 / 14-4-2001-30 / 90, वैन अनुभाग -4, दिनांक 4 जून 2001, “प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डन। क्राइस्ट, लखनऊ” का नाम बदलकर ” लखनऊ प्राणी उद्यान” कर दिया गया। जहा हर कोई बच्चे बूढ़े और जवान सभी अपने परिवार के साथ जाना बेहद पसंद करते है।
यह ज़ू उत्तर प्रदेश के यशस्वी CM मुख्य मंत्री योगी जी के आवास के बिलकुल सामने ही स्थित है.
मगर योगी जी की नज़रे इनायत कभी भी इस ज़ू पर नहीं हुई। यहाँ बच्चो के मनोरंजन के संसाधन बच्चो की जान से खिलवाड़ कर रहे है ।

मगर शाशन प्रशाशन को इसकी कोई परवाह नहीं है। क्या प्रशाशन किसी हादसे का इन्तिज़ार कर रहा है ?

आपको बता दे की पहले ज़ू का टिकट काफी काम हुवा करता था लगभग 40 रूपए लेकिन बीते कुछ सालो में ज़ू का टिकट लगभग 100 रूपए के आस पास हो चूका है ।

लेकिन परिवार के खुशियों के लिए टिकट के दामों को लेकर दर्शकों पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा ।

लेकिन सवालो के घेरे में प्राणी उद्यान तब आया जब दर्शको ने बच्चो के मनोरंजन की सुविधाओं को देख कर दातो तले अपनी उंगलिया दबा ली ।

दर्शको ने NEWS24ON की टीम को दर्शको ने बताया की ज़ू के झूले व अन्य मनोरंजन के सामान बेहद दैयनीय स्थिति में है। जो कभी भी किसी हादसे को अंजाम दे सकते है जिसकी फोटो देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते है।

खुलेआम उड़ रही धज्जियां
ज़ू के नियमों की धज्जिया खुले आम दर्शक उड़ाते है लेकिन इसकी परवाह न तो ज़ू के सुरक्षा गार्डो को है और न ज़ू के अधिकारियो को। “ज़ू प्रशाशन ने चेतावनी के बोर्ड सिर्फ नाम के लिए लगा रखे है”

वयस्कों के लिए झूला झूलना सख़्त मना
आप देख सकते है की किस तरह बोर्ड पर लिखा है कि 12 वर्ष से अधिक आयु /वयस्कों के लिए झूला झूलना सख़्त मना है पकड़े जाने पर जुर्माने का प्रावधान ज़ू प्रशाशन ने रखा है।

लेकिन कितनी कार्यवाही ज़ू प्रशाशन कर रहा है। इस फोटो को देख कर आप लोग इसका अंदाज़ा लगा सकते है।

“साफ़ सफाई की व्यवस्था”
दर्शको के पीने का पानी के लिए जो वाटर कूलर ज़ू प्रशाशन ने लगवा रखे उनमे जगह जगह काई लगी हुई है व सप्लाई जगह जगह से लीकेज है

दर्शको के लिए जो शुलभ शौचालय मौजूद है उनमे गन्दगी का अम्बार जिसे आप फोटो देख कर अंदाज़ा लगा सकते है।

ज़ू में स्थित एरो प्लेन राज हंस
इस प्लेन को देख कर दर्शक काफी अफसोस करते है की इस प्लेन स्थिति क्या से क्या हो गई है ?

इसकी कोई देख भाल नहीं हो रही है ना ही कोई रंगाई व पुताई इस प्लेन में जगह जगह से पेंट ख़राब हो गए है।

इसमें दर्शक क्या देखें ? ये प्रशाशन दर्शको को बताएं ।

“यह सवाल दर्शकों ने किया है ज़ू प्रशासन से”
“दर्शको की अपील”
दर्शको ने NEWS24ON के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी CM मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्ययानाथ जी से अपील की है इस समस्या पे ध्यान दे और इस समस्या का निवारण जल्द से जल्द करे ताकि आने वाले दर्शक अपने बच्चो प्रति निश्चिंत रहें।