LUCKNOW CRIME : “घर में सो रहे तीन दर्जन लोगों की मौजूदगी में वारदात को दिया अंजाम”
लखनऊ। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित हरौनी में देर रात पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर,
बेखौफ चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात बटोर ले गए।
छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर में सो रहे सभी लोगों और पहले तल पर घूम रहे कुत्ते पर नशीला स्प्रे कर वारदात को अंजाम दिया है।
वहीं चिनहट थाना क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन प्लांट का कॉपर प्लेट चोरों ने पार कर दिया।
LUCKNOW CRIME : वारदात को अंजाम देकर भाग निकलें
बंथरा हरौनी निवासी राजेश सिंह चौहान के मुताबिक उनके चार भाई अपने परिवार और मां के साथ पास स्थित दूसरे मकान में रहते हैं।
छोटे भाई ब्रजेश, मुकेश, रितेश और देवेश समेत परिवार के 35 सदस्य दोनों तलों पर सो रहे थे।
देर रात चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर भाग निकलें।
अनुमान है चोरों ने एसी के बाक्स में नशीला स्प्रे छिड़क दिया।
जिससे सभी अचेत हो गए। चोरों के जाने के बाद भाई देवेश की करीब पांच बजे आंख खुली।
उन्होंने देखा कि पड़ोस स्थित कमरे के ताले टूटे पड़े हैं। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। इसके बाद सभी को आवाज दी।
जगने के बाद सभी का कहना था कि उनके सिर में भारीपन और दर्द था। राजेश ने बताया कि प्रथम तल पर भाई ब्रजेश, मुकेश परिवार के साथ रहते हैं।
वहां पर उनका डाबरमैन कुत्ता रात में भी रहता है। रात में कुत्ते को खुला छोड़ दिया जाता है। चोरों की आहट पर वह भी नहीं भौंका।
चोरों ने उस पर नशीला स्प्रे कर दिया था। परिवार के जागने के बाद कुत्ता उठा।
बंथरा इंस्पेक्टर ने बताया कि फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।