लखनऊ। गोसाईगंज कोतवाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सलेमपुर के मजरा जलौदी नगर की निवासी रामा वती पत्नी स्व छेदा की जमीन को हथियाने के लिए बिल्डर लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है।

उस विधवा को उसके पुत्र सहित जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित महिला द्वारा कोतवाली कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार उसे बिल्डर रेहान सिद्दीकी और फरियान सिद्दीकी जमीन को जबरन छीनना चाहते हैं।
इन लोगों ने उस विधवा को 18 जनवरी को अपने अपने सहयोगियों द्वारा तो 19 जनवरी को स्वयं इस महिला के घर जाकर धमिकी दी कि यदि उसने अपनी जमीन उन लोगो को देने में आना कानी की उसे और उसके पुत्र को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इन बिल्डरों ने 17 जनवरी को भी आमने साथियों द्वारा उस परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
उन दबंग लोगो ने उस विधवा घर के सामने सीमेंट का पटरा पथवा कर उसका घर से निकलने का रास्ता बन्द कर दिया है।इस मामले में उस विधवा महिला के पुत्र जगदेव ने बताया कि उसकी मां द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस उसके घर तक गई और लौट आईं।