लखनऊ। ड्यूटी के लिए निकले होमगार्ड लालबहादुर (46) की शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगडऩे से मौत हो गई। बंथरा निवासी लालबहादुर आदर्श कारागार में तैनात था।
सहयोगी होमगार्ड ने बताया कि शुक्रवार की रात 12 बजे से आदर्श कारागार में लाल बहादुर की ड्यूटी थी। वह रात करीब 1० बजे वर्दी पहने कर घर से बाहर निकले ही थे सीने में तेज दर्द और घबराहट होने लगी। घरवाले तुरन्त अस्पताल ले गए। जहां मौत हो गई।
लालबहादुर अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटे व दो बेटियों को छोड़ गए हैं। एक माह के भीतर जेल में तैनात तीन होमगार्डो की मौत हो गई है। ये ठंड ना जाने कितनो की मौत का कारण बनेगी