दुल्हा बारात लेकर निकला, चोरों ने आराम से घर को खंगाला
नकदी समेत लाखों का माल उड़ाया
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चोरों ने एक दुल्हे के घर को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात पार कर दिया। पड़ोसियों से फोन पर घटना की सूचना मिलने पर परिवार घर पहुंचा जहां मकान में चारों तरफ सामान बिखरा था। अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की तहकीकात में जुटी है।
ठाकुरगंज क्षेत्र के महबूबगंज निवासी जरदोजी व्यवसायी मो. वसीम के बेटे का निकाह शुक्रवार को कानपुर में तय था। दिन में वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ बरात लेकर कानपुर गए थे। पीछे से मकान में घुसकर चोरों ने धावा बोल दिया। देर रात खटपट सुनकर पड़ोसियों की आंख खुली। खिड़की से झांककर देखा तो मकान के अंदर मौजूद चोर जेवर और नकदी समेट कर भाग निकले। पड़ोसियों ने दुल्हे के पिता मो. वसीम और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
क्या-क्या सामान चोरी हुआ
सूचना पर शनिवार तड़के दूल्हे के पिता घर पहुंचे। कुछ देर बाद दुल्हन को लेकर दूल्हा भी पहुंचा गया। मकान का ताला टूटा हुआ था। कमरे समेत अलमारियों और बक्सों के ताले भी टूटे पड़े थे। दुल्हे के पिता मो. वसीम के मुताबिक नकदी समेत लाखों के जेवर चोर समेट ले गए। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पीडि़त ने अभी यह नहीं बताया है कि उनका कितना और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। इसकी सूची बाद में देने को कहा है।
नौकरों पर चोरी की आशंका
इंस्पेक्टर ने बताया कि पीडि़त व्यवसायी ने घर के नौकर पर आशंका जताई है। वह उन्हें ही देख-रेख की जिम्मेदारी देकर गए थे। घटना के बाद से वह फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही व्यवसायी के घर के आस पास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।