CRIME IN LUCKNOW : पारा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
घंटों के दौरान पारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की दूसरी घटना की सूचना पाकर,
डीसीपी दक्षिण और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
मौके पर डाग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच
की जा रही है। वादी ने 2 लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज कराए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम नरोना काकोरी के रहने वाले कल्लू पाल का 32 वर्षीय पुत्र,
संदीप पाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।
संदीप पाल शुक्रवार की शाम अपने मित्र मनीष गौतम के साथ,
अपने किसी मित्र की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गया था ।
CRIME IN LUCKNOW : पेट में एक गोली लगने का निशान
संदीप पाल की लाश शनिवार पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर पतोरा गांव के पास स्थित,
खाली पड़े प्लाट में मिली। उसके पेट में एक गोली लगने का निशान भी था ।
संदीप की मोटर साइकिलघटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित,
सरदार भगत सिंह कॉलेज के पास मिली है।
सूचना पाकर डीसीपी दक्षिण गोपाल चौधरी के अलावा एसीपी और पारा पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया ।
मृतक संदीप पाल के भाई विक्रम पाल ने पारा थाने में हत्या का मुकदमा दर्जकराते हुए पुलिस को बताया कि,
संदीप कल अपने मित्र मनीष गौतम के साथ निकला था और उसे उसके मित्र आकाश गौतम के द्वारा फोन करके बुलाया गया था ।
इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक किसी बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था ।
डीसीपी गोपाल चौधरी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। उम्मीद है कि इस घटना का खुलासा जल्द होगा ।
बताया जा रहा है कि मृतक संदीप पाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और जमीन के मामले में ही उसका किसी से विवाद भी चल रहा था। संदीप की हत्या को उसके मित्र की जन्मदिन की पार्टी से ही जोड़ कर देखा जा रहा है।
बताया यह भी जा रहा है कि जन्मदिन की पार्टी पर सभी दोस्तों ने शराब पी थी और वहां कुछ विवाद
भी हुआ था।
हालांकि पुलिस अभी किसी ठोंस नतीजे पर नहीं पहुची है। लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है कि संदीप पाल हत्याकांड का खुलासा जल्द हो
सकता है।