लखनऊ। भारत बंद का हवाला देते हुए दुकानें बंद करा रहे सरोजनीनगर थाने के दारोगा को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने निलंबित कर दिया। किसानों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात दारोगा को जबरन दुकान बंद कराना महंगा पड़ गया। मामले का वीडियो वायरल होने पर उप निरीक्षक रामसुधार यादव को निलंबित कर दिया गया।
आरोप है कि क्षेत्र के बदालीखेड़ा में स्थित पप्पू स्वीट हाउस पर उपस्थित सोनू गुप्ता व शुभम निवासीगण रामनगर भिलांवा आलमबाग को भारत बंद होने की बात कहकर दारोगा ने दुकान बंद कराने की हिदायत दी। मामले का वीडियो वायरल होने पर अफसरों ने संज्ञान लेते हुए जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया दारोगा रामसुधार यादव द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता की पुष्टि हुई।
जिस पर उप निरीक्षक रामसुधार यादव बीट / चौकी प्रभारी बदालीखेड़ा थाना सरोजनीनगर लखनऊ को पुलिस उपायुक्त मध्य ने निलम्बित कर दिया।