Accident In Lucknow : लखनऊ। पारा के पारा तिकुनिया के पास स्कूटी से कोर्ट जा रही युवती को ओला कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोग युवती को हरदोई रिंग रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।
जहां युवती की गंभीर हालत देख डाक्टर ने उसे ट्रामा रेफर कर दिया। जहां
डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आलमनगर हरिजन बस्ती निवासी 28 वर्षीय तुषा गौतम उर्फ सपना अपनी स्कूटी से बुद्धेश्वर से बाराबिरवा नहर चौराहे की जा रही थी।
Accident In Lucknow : पीछे से जोर दार टक्कर
रास्ते में पारा तिकुनिया के पास ओला कार ने स्कूटी सवार
तुषा गौतम को पीछे से जोर दार टक्कर मार दी।
जिससे तुषा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तुषा गौतम को नजदीक के निजी अस्पताल ले गए।
जहां घायल तुषा की हालत गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा रेफर
कर दिया। ट्रामा पहुंचते की डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक तुषा गौतम के परिवार में पिता छोटेलाल, मां बेबी, बहन अनामिका, रक्षा,
छोटू हैं।