सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर इलाके में मंगलवार की अपराह्न करीब दो बजे एक मकान में सिगरेट की चिंगारी से अचानक आग लग गई ।आग लगने से हजारों रुपए की कीमत का सामान जल कर राख हो गया ।
सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा निवासी राम राज अपने परिवार के साथ रहते है ।मंगलवार की अपराह्न करीब दो बजे सिगरेट की चिंगारी से अचानक आग लग गई ।आग लगने से घर में रखे बेड व बिस्तर के अलावा घरेलू सामान के साथ ही कूलर ,वाशिंग मशीन ,जल गई है ।घटना की जानकारी जैसे ही पड़ोसियों को हुई वैसे ही आनन फानन में आग को बुझाया ।बावजूद इसके बी तब तक लाखो रुपए की कीमत का घरेलू सामान जल कर खाक हो गया ।