-एसटीएफ ने लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से दबोचा
-असलहा,कारतूस,ट्रक व चार पहिया वाहन बरामद
लखनऊ। गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के 20 सदस्यों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ट्रक, चार पहिया वाहन,असलहा,कारतूस व नकदी बरामद हुआ है।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सुबह करीब 06.35 बजे एसटीएफ टीम ने चिनहट थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी ढाबा के पास गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रिजवान उर्फ भूरे, शौकीन, मोहम्मद खीझर,मोहम्मद तौहीद,मो. नजाकत ,आशूब निवासीगण जनपद मुजफ्फर नगर, अतीक अहमद, मो.शादिक, नईम, रियाज, शलीम, मो.अयूब,आरिफ,मो.वैश,यूसुफ, रोहित, आदिल, असलम, फरदीन, व फरमान बताया है। गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फरनगर, मेरठ, रामपुर, जौनपुर, शामली व हरियाण के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक, स्कार्पियो, बोलेरो, आई-10 कार, सिफ्ट वीडीआई कार, दो असलहा व कारतूस, 11 मोबाइल , 6 नंबर प्लेट व 83500 रुपये नकदी समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग गौवंशीय पशु की खरीद फरोख्त के लिए पंजाबी ढाबा के पास एकत्रित हुए थे। ट्रक में पशुओं को लादने के लिए योजना बना रहे थे। वहीं गाडिय़ों का नंबर प्लेट बदल-बदल कर तस्करी का कार्य करते हैं।