UK: Man Stabbed Wife Three Hundred Times: बेटी ने कहा कि जॉर्ज ने मेरी मां को बहुत परेशान करता था .
मां को मारने के बाद उसको जरा सा भी दुख नहीं था.
घर में मां का शव पड़ा था, हम सभी रो रहे थे और जॉर्ज बाथरूम में आराम से शॉवर ले रहा था .
UK: लिवरपूल: में (यूनाइटेड किंगडUnited Kingdom) के लिवरपूल (Liverpool) में हत्या की एक खौफनाक वारदात हुई.
यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर अत्याचार की हद कर दी.
यह भी पढ़े :CSK vs DC IPL 2021: दिल्ली vs चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज शाम ,कहाँ खेला जाएगा जानिए
‘हैवान’ ने पत्नी के चेहरे पर चाकू से 300 बार ताबड़तोड़ वार (Man Stabbed Wife Three Hundred Times) किए.
वारदात के बाद दोषी की बेटी ने उसे पिता मानने से इनकार कर दिया.
मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दोषी का नाम जॉर्ज लेदर है. उसकी उम्र 60 साल है.
जॉर्ज की बेटी ने कोर्ट में कहा कि ये हैवान है. मैं इसको अपना पिता नहीं मानती.
इसने मेरी मां पर 300 बार चाकू से वार किए .
UK: मारने के बाद बाथरूम में आराम से ले रहा था शॉवर
बेटी ने कहा कि जॉर्ज ने मेरी मां की जिंदगी बद से बदतर बना डाली थी.
वह उन्हें बहुत परेशान करता था. मां को मारने के बाद उसको जरा सा भी दुख नहीं था. घर में मां का शव पड़ा था,
हम सभी रो रहे थे और जॉर्ज बाथरूम में आराम से शॉवर ले रहा था.
लिवरपूल कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे शख्स से प्यार करती है.
गौरतलब है कि दोषी जॉर्ज पुलिस की पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर चुका है.
उसने इस घटना को 16 नवंबर, 2020 को अंजाम दिया था.

सुनवाई के दौरान जस्टिस ने कहा कि हत्या की ये वारदात बहुत ही बर्बर है.
इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. दोषी जॉर्ज ने अपनी पत्नी को बेहद दर्दनाक मौत दी .
बता दें कि कोर्ट ने दोषी करार दिए जाने के बाद जॉर्ज को शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई.
आदेश में ये भी कहा गया कि 18 साल से पहले दोषी पैरोल पर जेल से बाहर नहीं आ सकता है.