अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के शपथ समारोह की सुरक्षा के लिए तैनात नेशनल गार्ड के 100-200 गार्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के समारोह की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए करीब 100-200 नेशनल गार्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump News) समर्थकों के कैपिटल हिल पर हमले के बाद बाइडेन के शपथग्रहण समारोह की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई थी।
रायटर्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये सभी गार्ड राष्ट्रपति बाइडेन के समारोह में तैनात किए गए थे। अधिकारी के अनुसार, करीब 200 गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना के कारण 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाइडन ने शपथ के बाद ही देश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
अमेरिका में मार्डना और फाइजर की वैक्सीन आम लोगों को दी जा रही है। हालांकि, अभी भी अमेरिका में कोरोना के मामले में कमी नहीं आई है।