farmers : लखनऊ माल। असमय हो रही बरसात से लुढ़के पारे के साथ ही सर्दी, पाला तथा कोहरे से एक ओर जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है।
वहीं खेतों में खड़ी आलू, सरसों आदि की फसल के साथ बागों में निकल रहा अगैती बौर खराब हो रहा है। फसलों को पहुंच रहे नुकसान से अपने भविष्य के प्रति चिंतित किसानों का कलेजा मुंह मे आ रहा है।
farmers : फसलों को खासा नुकसान
फलपट्टी के माल इलाके में लगातार मौसम के हाथों छले जा रहे किसान ,
एक बार फिर असमय हो रही बरसात से खासे चिंतित हैं।
पाला, कोहरा तथा सर्द पछुआ हवाओं ने खेतों में फूल रही सरसों, अधपकी आलू, मटर,
अलसी, चना आदि की फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया है।
वहीं फलपट्टी में आम के पेड़ों में निकल रहा अगैती बौर भी बीमारी की चपेट में आ रहा है।
गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित हो रही सर्दी तथा कोहरा ,
अन्य फसलों के लिए अभिशाप साबित हो रही है।
वहीं फूलों की खेती करने वाले किसान भी नुकसान के दायरे में हैं।
उन्नतिशील किसान रामपाल मौर्य ने कोहरे से आलू की फसल के बचाव के लिए झुलसारोधी रसायन के स्प्रे की राय दी है।
वहीं आम की फसल के विशेषज्ञ अजय प्रताप सिंह ने अगैती बौर
में सल्फर के शीघ्र छिड़काव को उपयुक्त बताया है।