Tadap: दर्शक फिल्म ‘तड़प’ में तारा और अहान की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया तड़प टीज़र: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी कई सालों से अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी एक्टिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं।
Tadap: फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के लिए तैयार
अब सुनील के बेटे अहान शेट्टी ने भी बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। हाल ही में अहान की फिल्म ‘तड़प’ का टीजर रिलीज किया गया है।
इस टीजर को रिलीज कर फिल्ममेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर आज (27 अक्टूबर) रिलीज होने के लिए तैयार है।
तड़प फिल्म का टीजर देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर तड़प का टीजर शेयर किया है.
Introducing our next #NGETalent #AhanShetty as Ishana! Witness his raging love in #SajidNadiadwala's #Tadap 🔥@TaraSutaria @milanluthria @rajatsaroraa @ipritamofficial @foxstarhindi @WardaNadiadwala #FoxStarStudios @TSeries pic.twitter.com/K8bjt1r2AB
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) October 26, 2021
फिल्म में अहान के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगी।
टीजर को देखकर पता चलता है कि इस फिल्म की कहानी एक प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है।
तड़प में मुख्य भूमिका निभाने वाली तारा सुतारिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अभिनय की शुरुआत की।
साथ ही फिल्म मरजावां से तारा भी दर्शकों के सामने आईं. अब दर्शक अपकमिंग फिल्म ‘तड़प’ में तारा और अहान की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं.