लखनऊ संवाददाता फिल्म कलाकार सोनू सूद को तो आप सभी जानते होंगे जिन्होंने लॉकडाउन में महामारी के दौरान देश में नहीं बल्कि विदेशों में फंसे हुए लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने का काम किया ह उज़्बेकिस्तान रूस अल्माटी किर्गिस्तान और तमाम उन जगहों पर फंसे भारतीय लोगों को उनको अपने देश अपने घर पहुंचाने में मदद की है और उनकी टीम द्वारा तमाम डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्करों को भी सहायता पहुंचाई और उन सब की दुआओं का आज यह नतीजा निकला है कि आज पूरी दुनिया सोनू सूद को सलाम कर रही है
इसी सम्मान में अनोखे ढंग से भारतीय घरेलू उड्डयन कंपनी स्पाइसजेट ने सोनू सूद को सैल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइसजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर लगाई है इस तस्वीर के साथ सोनू सूद के लिए अंग्रेजी में खास पंक्ति भी लिखी गई है जो इस प्रकार है इस
“सैल्यूट टू द सेवियर सोनू सूद “अर्थात मसीहा” सोनू सूद को “सलाम”
जिन जिन लोगो की मदत सोनू सूद ने की है उन सभी की दुआओं का नतीजा है कि यह मुकाम आज सोनू सूद को पूरी दुनिया दे रही है
जब सोनू सूद से news24on की टीम ने सोनू सूद से पूछा तो सोनू सूद ने बताया कि यह उन सारे लोगों की दुआओं का असर है कि जो यह मुकाम आज मैं हासिल कर पाया हूं और आसमान छूने आए थे आसमान छू रहे हैं और आगे भी ऐसी मदद सभी के लिए करते रहेंगे।