‘Doctor-G’ :आयुष्मान खुराना ने फिल्म डॉक्टर-जी से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. वह गार्डन के बैकग्राउंड में हाथ में ‘स्त्री रोग चिकित्सा’ की किताब थामे नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor-G) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक गायनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म से अपना फर्स्ट लुक खुद आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
फिल्म के लिए घटाया है वजह
फोटो में आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) सफेद कोट पहने और आंखों पर ओवल फ्रेम का चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. फिल्म में आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) का डॉक्टर वाला लुक देखकर लगता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए थोड़ा वेट लूज किया है. दरअसल आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के गाल थोड़े पिचके नजर आ रहे हैं. उनके हेयर स्टाइल के साथ कुछ खास छेड़छाड़ नहीं करते हुए इसे डीसेंट रखा गया है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) गार्डन के बैकग्राउंड में हाथ में ‘स्त्री रोग चिकित्सा’ की किताब थामे नजर आ रहे हैं. चेकदार शर्ट, हाथ में पुराने जमाने की घड़ी और जेब में रखा हुआ स्टेथोस्कोप आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) को पूरा डॉक्टर वाला फील दे रहा है. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘डॉक्टर जी तैयार हो कर निकले हैं. अब होगी शूटिंग. #DoctorGFirstLook’
फिल्में चुनने में एक्सपर्स हैं आयुष्मान
सिर्फ 30 मिनट में फोटो को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कॉमेंट बॉक्स में तमाम सेलेब्रिटीज और फैंस ने आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के इस लुक की तारीफ की है. बता दें कि आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) अपनी फिल्मों का बहुत खूबसूरती से चुनाव करते हैं. अब तक उनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं रही है और यही वजह है कि फैंस को उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है.