U.P. Crime : तस्कर बिहार से अवैध असलहा लाकर उप्र समेत अन्य राज्यों में बेचते थे
U.P. Crime : लखनऊ । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस का अभियान बराबर चल रहा है।
इसी कड़ी में उप्र एटीएस ने सोमवार को अन्तरराज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है।
एटीएस आईजी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान बलिया निवासी…
अंशु कुमार उर्फ टिंकू, दीपक तिवारी, अभिषेक कुमार राय, अमित सिंह और योगेश के रुप में हुई है।
अभियुक्त अंशु के खिलाफ जनपद में विभिन्न थानों में 11 और योगेश राय के खिलाफ पांच अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
अभियुक्त अवैध असलहा तस्करी में संलिप्त है, जो बिहार से पिस्टल व कारतूस लाकर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य प्रांतों में पिस्टल और कारतूसों की सप्लाई कर रहे हैं।
सोमवार को सर्विलांस से सूचना मिली कि पकड़े गए तस्कर अवैध असलहा लेकर बलिया आ रहे है, तभी पुलिस ने इन्हे दबोच लिया।