लखनऊ। रेस्त्रां पर छापा मार कर हुक्का पीने वाले सात लोगों को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि लॉज मालिक मौके से भाग निकला।
कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक राय के मुताबिक मंगलवार रात एसकेडी चौराहे के पास स्थित माया लॉज में छापेमारी की गई थी। पुलिस को देखते ही लॉज में हुक्का पीने आए लोगों में भगदड़ मच गई।
इस बीच लॉज मालिक फरार हो गया। वजीरगंज निवासी आयुष जयसवाल, सआदतगंज निवासी शावेज, तालकटोरा निवासी अमित वर्मा, विनित दास, ठाकुरगंज निवासी राजसरीन, राजाजीपुरम निवासी विशाल विश्वकर्मा और चौक निवासी श्रेयांस श्याम को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में मैनेजर आयुष ने बताया कि लॉज मालिक राहुल है। इंस्पेक्टर का कहना है कि हुक्का पी रहे युवकों को हिदायत देकर छोड़ा गया है। लॉज मालिक राहुल को पुलिस तलाश रही है।