Lucknow Crime : लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े एक ठेकेदार के घर का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये व लाखों के जेवर पार कर दिए।
आलमबाग निवासी ठेकेदार हासिम अली निगोहां में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। रविवार सुबह वह काम से घर से निकला था।
Lucknow Crime : तीन लाख रुपये नगदी व करीब ढ़ाई लाख रुपये के जेवर गायब
बेटी लखनऊ आई थी वहीं पत्नी आबिदा गांव में ही आयोजित सपा प्रत्याशी की बैठक में शामिल होने गई थी। आबिदा दो घंटे बाद शाम को 4:3० बजे घर पहुंची तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था।
घर के भीतर गई तो पूरा सामान अस्त- व्यस्त था। अलमारी से तीन लाख रुपये नगदी व करीब ढ़ाई लाख रुपये के जेवर गायब थे। पीडि़ता के मुताबिक निगोहां इलाके में जमीन ली है घर बनवाने के लिए पैसा इकट्टा किया था जो कि चोरी हो गया। हासिम के मुताबिक करीब छह माह पहले भी उनके घर से करीब एक लाख रुपये चोरी हो गए थे।
जिसमें उन्होंने पूर्व किराएदार पर शक जताया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस बार भी हाशिम ने पूर्व किराएदार पर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।