लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र के कमलापुर गांव में जमीन की पैमाइश करने पहुंचे राजस्व कर्मियों व पुलिस के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गोसाईगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि के मुताबिक 9 दिसम्बर 2021 को कमलापुर गांव में जमीन की पैमाइश के लिए मौके पर पहुंची राजस्व और पुलिस-टीम के साथ विपक्षी गोकुल,
हंसराज पुत्रगण छोटेलाल व रामसहाय निवासीगण ग्राम कमालापुर ने गाली गलौज, मारपीट करने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाला था। मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
एसआई गौरी शंकर यादव की टीम ने मुखबिर उक्त तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।