crime in lucknow : मामला गाजीपुर थाना का
गुजरात में तैनात आईएएस अधिकारी
चोर जेवर और नकदी बटोर कर फरार
गाजीपुर थाने पर कदमा दर्ज
लखनऊ। राजधानी में लॉकडाउन के दौरान बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
गाजीपुर थाना में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां गुजरात में तैनात आईएएस अधिकारी के मकान का ,
ताला तोड़ कर चोर जेवर और नकदी बटोर कर फरार हो गए।
वारदात की सूचना आईएएस के ड्राइवर ने गाजीपुर थाने पर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
crime in lucknow : पड़ोसियों ने ताला टूटा देख चोरी होने की सूचना दी।
इन्दिरानगर सी-ब्लाक निवासी मनीष भारद्वाज गुजरात कैडर के आईएएस हैं।
उनकी तैनाती गुजरात के गांधीनगर में है। मनीष का मकान काफी दिनों से बंद है।
मंगलवार शाम पड़ोसियों ने ताला टूटा देख फोन कर उन्हें चोरी होने की सूचना दी।
जिसके बाद मनीष ने अपने निजी ड्राइवर ओमकार प्रसाद निवासी पारा को मौके पर भेजा।
ओमकार के मुताबिक मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था।
कमरे में पहुंचने पर अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था।
ओमकार ने फोन कर मनीष को घर की स्थिति के बारे में बताया।
साथ ही गाजीपुर पुलिस को फोन कर सूचना दी। उसके मुताबिक दस हजार रुपये और जेवर गायब हुए हैं।
चोरी हुए सामान का आकलन तो आने के बाद ही पता चल पाएगा
Oxygen plant explodes :ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट, तीन लोगों की मौत, आठ घायल
चोरी हुए जेवरों की सही कीमत मनीष भारद्वाज के लखनऊ आने के बाद पता चल सकेगा।
इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत मिश्र के मुताबिक आईएएस के घर हुई वारदात की सूचना पर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया था।
घटनास्थल के पास लगे सीसी फुटेज खंगाल तफ्तीश की जा रही है। और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा यह पुलिस का दावा है