challans : -ट्रैफिक पुलिस ने 213 वाहनों का ई-चालान किया ,
लखनऊ। राजधानी में कोरोना गाइड लाइन और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने लगातार अपना कर्तव्य निभाया है और अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी नौकरी का ध्यान रख रही है,
जबकि इस बीच आज लखनऊ में 1327 लोगों का बिना मास्क के चालान किया गया।
challans : पुलिस नें लोगों से की अपील खुदको व अपने परिवार को कोरोना महामारी से बचाएं
लखनऊ में, मस्टैड ट्रैफिक पुलिस ने 213 वाहनों का ई-चालान और 56300 का शमन शुल्क लिया।
आपको बता दें कि इस अभियान में दो पहिया वाहनों में हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ 72 चालान किए गए,
तीन में चालान 3 सवारी, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट में चालान, बिना लाइसेंस के ड्राइविंग वाहनों में 6 का चालान,
बिना चालान के प्रदूषण सर्टिफिकेट के वाहन में 2 चालान, अन्य कार्यालयों में 16, रॉन्ग साइड में 24 और नो-पार्किंग में 65 वाहन शामिल हैं।
इसके अलावा, पांच पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस ने बिना ट्रैफिक पुलिस के 1322 लोगों के चालान काटे।
यहाँ तक की पुलिस नें लोगों से अपील भी की है की नियमो का पालन करें और चालान से बचें,
बिना मतलब घर सेर बहार न निकलें खुदको व अपने परिवार को कोरोना महामारी से बचाएं