Accident In Lucknow : लखनऊ। तालकटोरा के मोहान रोड धनिया महरीपुल के पास रविवार शाम को तेज
रफ्तार डाला अनियंत्रित हो गया और ई रिक्शा व बाईक सवार को टक्कर मारकर
पलट गया।

टक्कर लगने से बाईक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर
पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेन्टर भिजवाया।
Accident In Lucknow : मोहान रोड धनिया महरीपुल
के पास हाईड्रोजन सिलेंडर लदा तेज रफ्तार डाला अनियंत्रित हो गया।
डाला अनियंत्रित होकर ई रिक्शा व बाईक सवार को टक्कर मार कर पलट गया। टक्कर
लगने से सरीपुरा निवासी बाईक सवार आकाश वर्मा गम्भीर रुप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आकाश को ट्रामा सेन्टर भिजवाया। जहां आकाश
की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।